कटवाड़ा माइनर में बहता मिला युवक का शव, बंधा हुआ था मृतक....हत्या  की आशंका

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 05:30 PM (IST)

रोहतक: गांव सांघी के पास से गुजर रही कटवाड़ा माइनर में वीरवार को एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। शव पल्ली में बंधा हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है। पानी में तैरते शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया।  

नहर में बहते हुए मिले शव के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार मृतक की उम्र करीब 30-35 वर्ष लग रही है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया, जिसने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। शव को देखकर लग रहा है कि हत्या कर शव को फेंका गया है। पुलिस प्राथमिक जांच में इसे हत्या से जोड़कर ही देख रही है। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। शिनाख्त होने के बाद ही मामले से पर्दा उठ पाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static