यमुनानगर में मासूम गायब, अमरुद खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया पड़ोसी...फिर किया अपहरण
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 08:50 AM (IST)
यमुनानगर : बूड़िया थाना एरिया में 7 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया। उसे क्वार्टरों में रहने वाला बिहार के जिला गोपालगंज के गांव अररिया निवासी शादीशुदा नरेश अमरूद खिलाने के बहाने लेकर गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो बच्ची की तलाश शुरू की गई। तभी किसी ने बताया कि बच्ची को नरेश लेकर गया है जिसके बाद ही पुलिस तक सूचना पहुंची। बूड़िया थाना पुलिस ने तुरंत खोज अभियान शुरू कर दिया।
बता दें कि आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले गए जिसमें आरोपी युवक बच्ची को पैदल ही अपने साथ ले जाता दिख रहा है। आरोपी बूड़िया के पास ही खेतों की ओर जाता दिख रहा था जिसके बाद पुलिस टीमों ने उस एरिया में खोज की। हालांकि अभी तक बच्ची का कोई पता नहीं लगा है। आरोपी शादीशुदा है। बच्ची अक्सर उसके बच्चों के पास खेलने के लिए आती थी। घर से ही वह बच्ची को अपने साथ अमरुद दिलाने के बहाने से लेकर गया। फिलहाल बच्ची व आरोपी की तलाश की जा रही है। बूड़िया थाना प्रभारी जसबीर सिंह का कहना है कि सुबह लगभग साढ़े 9 बजे आरोपी नरेश बच्ची को लेकर गया है। दोपहर को पुलिस को सूचना मिली। तलाश की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)