सफाई के नाम पर शुरू हुई भाजपा की नौटंकी : पंकज डावर

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 07:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर सिटी गुडग़ांव में बीते 1 सप्ताह से कूड़े और गंदगी के बीच घिरा हुआ है। यहां नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। 8 दिनों से शहर में फैली गंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर सरकार की खूब फजीहत हो रही है। बावजूद इसके सरकार ने कर्मचारियों की बात अब तक नहीं सुनी है, यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पंकज डावर ने कहा कि जहां शहर में फैल रही गंदगी से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है और पूरा शहर गंदगी से परेशान है, वहीं हैरानी की बात तो यह है कि इसी बीच फोटो खिंचवाने के आदी बन चुके भाजपा नेताओं में भाजपा के ही एक नेता आदतन ही फोटो खिंचवाने के शौक में झाड़ू लेकर शहर के बाहरी इलाके में पहुंच गए और अपने कुछ साथियों के साथ कूड़ा सफाई के नाम पर फोटो खिंचवा कर नदारद हो गए।

 

पंकज डावर ने कहा कि भाजपा के नेता यह जान लें कि साइबर सिटी में उनकी नौटंकी चलने वाली नहीं है, क्योंकि जब आम आदमी सड़कों पर आता है और अपने पेट के लिए लड़ाई लड़ता है, तो जीत उसकी निश्चित होती है। सफाई कर्मचारी इन दिनों अपनी लड़ाई को लेकर सड़कों पर हैं, उनकी जीत निश्चित होगी। भाजपा के चाहे जो नेता, चाहे जो नौटंकी कर लें, अब वे फोटो बाजी वाली नौटंकियों से जनता को बरगला नहीं सकते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static