फर्जी सीएम फ्लाइंग अधिकारी बनकर की पैसे मांग
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 08:31 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका,(ब्यूरो): फर्जी सीएम फ्लाइंग अधिकारी बनकर पैसे की डिमांड करने पर यूसुफ निवासी गांव बिसरू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की जावेद गोरवाल 20 अगस्त 2022 को फर्जी सीएम फ्लाइंग टीम बनाकर मेरे डिपो पर पहुंच गया था।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
आरोप है की जावेद गोरवाल 10 हजार रूपये की मांग करने लगा इनकार करने पर तरुण, जावेद गोरवाल व अन्य 8 से 10 लोग मेरे डिपो स्थल पर पहुंच गए। वहां मेरे बारे में पूछताछ करने पर उन्हें पता चला कि मैं गांव से बाहर हूं तभी इन लोगों ने मुझे कॉल करके कहा कि जल्द से जल्द अपने डिपो स्थल पर पहुंच वरना डिपो का ताला तोड़ दिया जाएगा और मेरे डिपो का ताला तोड़ दिया।
पीडि़त के पड़ोसियों ने उक्त लोगों को रोका तथा मुझे इस बारे में फोन कर बताया। मैं साढ़े 3 बजे शाम को गांव पहुंचा तब उक्त लोगों ने वहां पर हंगामा किया और मेरे डिपो पर तोडफ़ोड़ कर गेहूं के कट्टों को भी इधर-उधर कर दिया जब मैं अपने डिपो स्थल पर पहुंचा तो मैंने खाद्य पूर्ति विभाग से संपर्क कर इंस्पेक्टर तारीफ को मौके पर बुलाया। डिपों में गेहूं के कट्टे पूरे मिले लेकिन आरोपी मेरे रजिस्टर को चुरा ले गए जिसमें कुछ पैसे भी रखे हुए थे। बिछोर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 419, 420 आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त युसूफ ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।