जींद में CBI का पकड़ा गया फर्जी DSP, नौकरी लगवाने के नाम पर लेता था घूस

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 07:02 PM (IST)

जींद: शहर की आनंद पर्वत कॉलोनी में पुलिस ने सीबीआई का फर्जी डीएसपी को पकड़ा है। आरोपित के पास से पुलिस ने सीबीआई डीएसपी सहित दो आई कार्ड बरामद  किए हैं। साथ ही वह किसी युवक को नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आनंद पर्वत कालोनी निवासी रामपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पांच दिन पहले उसके किसी जानकारी के माध्यम से गांव बधाना निवासी गुरु ध्यान से मिला। आरोपित ने बताया कि वह सीबीआई में डीएसपी है और वह हिसार में कार्यरत हैं। वह सीबीआई की खुफिया साइबर अपराधों का विशेष जांच अधिकारी है। आरोपित ने कहा कि सीबीआइ में होने के कारण उसकी बड़े-बड़े अधिकारियों व राजनेताओं से जान पहचान हैं। अगर किसी को नौकरी लगवाना हो तो बता देना। उसके बातों पर विश्वास हो गया और मेरे दामाद उचाना निवासी सोमदत्त को नौकरी लगवाने के लिए कहा, जहां पर उसने भूना के सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इस दौरान उसने कागजात व फाइल चार्ज के नाम पर 2500 रुपए ले लिया।

इसके बाद कहा कि एक लाख रुपए नौकरी लगने के बाद देने के लिए कहा। इसके बाद उसको शक हुआ और इसी दौरान पता चला कि आरोपित चार-पांच अन्य व्यक्तियों से भी सीबीआइ का अधिकारी बनाकर नौकरी लगवाने कागजात लिए हुए हैं। वीरवार को भी गुरु ध्यान मेरे दामाद के दोबारा फार्म भरवाने के लिए रुपए लेने के लिए आया था, जहां पर पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास दो आई कार्ड बरामद हुए। इसमें एक आईकार्ड सीबीआई डीएसपी व दूसरा राष्ट्रीय फोरेंसिक डेटाबेस जांच अनुसंधान और विकास का आई कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि वह कुछ नहीं करता है और उसने फर्जी तरीके से दोनों कार्ड बना रखे हैं। इसी के सहारे वह लोगों से ठगी करने का काम करता है। उसके पिता अजमेर सिंह गाड़ी चालक है।

                (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static