इंस्टाग्राम पर फर्जी आई.डी. बनाकर दी हत्या की धमकी, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 10:36 AM (IST)

पानीपत : शहर की एक कालोनी निवासी युवक की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फर्जी आई.डी. बनाकर युवक व उसके परिजनों को हत्या की धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। युवक ने थाने पहुंच कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र पानीपत के अंतर्गत निवासी युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम की एक कम्पनी में काम करता है। कुछ समय पहले उसके एक मित्र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उसके नाम की आई.डी. सर्च की तो खुलासा हुआ कि किसी ने उसके नाम से फर्जी आई.डी. बना रखी है। इसके बारे में दोस्त ने उसे सूचना दी। जब उसने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि किसी ने उसके फोटो का इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर 2 फर्जी आई.डी. बना रखी हैं जिनमें उसकी फोटो, परिजनों की फोटो व उसकी पर्सनल जानकारी के साथ-साथ अश्लील फोटो भी लगाई हुई थी।

आई.डी. से उसके व उसके परिजनों के खिलाफ गलत मैसेज कर रखे थे। इतना ही नहीं, इस फर्जी आई.डी. से मैसेज करके उसके व उसके परिजनों की हत्या करने की धमकी दी गई थी। यह गड़बड़झाला करीब अढ़ाई साल से चल रहा है जिससे वह तथा उसके परिजन परेशान हो चुके हैं। पीड़ित ने 2 फर्जी आई.डी. के लिंक भी पुलिस को सौंपे हैं। थाने में मामला दर्ज करके पुलिस ने आरोपी की पहचान और तलाश का काम तेज कर दिया है।

थाना पुराना औद्योगिक पानीपत के प्रभारी इंस्पैक्टर बलराज ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। इसके संबंध में साइबर सैल से फर्जी इंस्टाग्राम आई.डी. का रिकार्ड हासिल किया गया है जिसमें एक मोबाइल नम्बर व आई.पी. एड्रैस की पहचान की गई है जिसके माध्यम से उक्त आपत्तिजनक चैटिंग करनी पाई गई है। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसे जेल की सलाखों के पीछे भिजवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static