नौकरी के लिए लगाया केंद्रीय मंत्री का फर्जी लेटरहेड

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 09:25 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एनसीआर की रियल इस्टेट कंपनी में सिक्योरिटी मैनेजर एवं फायर डिपार्टमेंट में नौकरी पाने के लिए एक व्यक्ति द्वारा केंद्रीय पेट्रोलियम एवं शहरी मामलों के मंत्री का फर्जी लेटरहेड लगाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर डीएलएफ फेज-1 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुुरु कर दी। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


दरअसल, एमम्मार इंडिया लिमिटेड रियल इस्टेट कंपनी में गत एक नवंबर को सिक्योरिटी ऑफिसर व फायर डिपार्टमेंट में जॉब इंटरव्यू था। जिसमें दिल्ली के मयूर विहार निवासी हेमंत ने एमजी रोड स्थित एम्मार बिजनेस पार्क, सेक्टर-28 गुडग़ांव में साक्षात्कार के लिए संपर्क किया। साक्षात्कार के दौरान हेमंत ने कंपनी अधिकारियों को कुछ दस्तावेज सौंपे। दस्तावेजों का सत्यापन किया गया तो एक दस्तावेज जाली मिला। जिनमें पेट्रोलियम, आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री के लेटरहेड था। जिस पर केन्द्रीय मंत्री के हस्ताक्षर भी थे। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static