सवारी बनकर बदमाशों ने चाकू की नोक पर चालक से की लूटपाट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 07:05 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बादशाहपुर थाना एरिया में सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने ड्राइवर से चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने ड्राइवर से नकदी, मोबाइल व कैब लूट ली। गाड़ी में लगे जीपीएस की मदद से पुलिस ने गाड़ी को ट्रेस कर लिया, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस को दी शिकायत में यूपी के बुलंदशहर निवासी अर्जुन ने बताया कि वह फिलहाल नोएडा में रहता है और ओला कैब चलाता है। 25 सितंबर की रात को वह कैब (अर्टिगा) की बुकिंग आई थी जिसको उन्होंने सेक्टर-70 से पिकअप किया था। यहां से दो युवक उनकी कैब में बैठे जिन्हें मानेसर छोडऩे जाना था। सेक्टर-70 से 2 किलोमीटर आगे जाने के बाद सडक़ के बीच में खंभा आ गया जिसके कारण उसने गाड़ी की स्पीड कम कर दी। गाड़ी की स्पीड कम होते ही कैब में बैठे युवकों ने उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया और गाड़ी रोकने के लिए कहा। गाड़ी को रोकते ही दोनों युवकों ने मिलकर उससे पर्स और मोबाइल छीन लिया।

 

पर्स में 3500 रुपए थे। वारदात के बाद आरोपी उससे गाड़ी भी छीनकर ले गए। इसके बाद उसने राहगीर की मदद से पुलिस कंट्रोल रूम व अपने भाई को फोन किया। इस दौरान उसका भाई नरेश मौके पर आ गया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर उस स्थान पर गई जहां से उन्होंने दोनों युवकों को गाड़ी में बैठाया था। उन्होंने गाड़ी में लगे जीपीएस के जरिए गाड़ी की लोकेशन ट्रेस की। एक स्थान पर आकर गाड़ी की लोकेशन बंद हो गई। इस पर पुलिस उन्हें लेकर लोकेशन पर पहुंची तो गाड़ी मिल गई, लेकिन गाड़ी की चाबी उन्हें नहीं मिली। इस पर गाड़ी मालिक कुलदीप को फोन कर मौके पर बुलाया गया। कुलदीप के मौके पर पहुंचने पर गाड़ी को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

Recommended News

static