झूठा प्यार और शादी का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठने वाली गिरफ्तार (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 04:11 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): यमुनानगर में हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया है। जिसमें गांव गुमथला की रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है जो, शादी के नाम पर ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठती थी। फिलहाल पुलिस ने इसके पास से 50 हजार रुपये नकद भी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, यमुनानगर के गांव गुमथला की रहने वाली सीमा नाम की महिला को सीआईए 2 की टीम ने गिरफ्तार किया है। जो कि पहले तो भोले भाले लोगों को अपने प्यार में फंसाती थी और बाद में उन्हें रेप के झूठे केस में फंसाने के लिए धमकाती थी। आरोपी महिला एक निजी हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है और  इसकी पहले भी तीन शादियां हो चुकी थी।

PunjabKesari

इसकी हनीट्रैप का खुलासा तब हुआ जब इसने यमुनानगर निवासी चेतन को अपना निशाना बनाया। इसने पहले चेतन के साथ दोस्ती की और कुछ समय बाद उससे पैसे की मांग करने लगी। चेतन ने पैसे कई बार दे दिए, लेकिन जब सीमा पैसों के लिए चेतन को ज्यादा ही परेशान करने लगी तो चेतन ने पुलिस की मदद ली।

शिकायतकर्ता चेतन ने बताया कि वह एम आर का काम करता है। और उसका जेपी हॉस्पिटल में आना जाना लगा रहता है और वह पर मेरी मुलाकात सीमा से हुई। हमारी बातें शुरू हुई और उसके बाद हमारी फोन पर भी बातें होने लगी, शुरू में इसने मेरे से पैसे मांगे और तकरीबन 4 साल से ब्लैकमेल कर रही है।

PunjabKesari

चेतन ने बताया कि शुरू में दोस्ती के नाते उसने पैसे मांगे और मैंने यह सोच कर दे दिए कि दोस्त है। पिछले दो ढाई सालों से इसने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और मेरी हालत बद से बदतर कर दी।चेतन ने बताया कि  सीमा उसे यह कहते हुए धमकाती थी कि तेरे घर आऊंगी कपड़े फाड़ दूंगी, तेरा सारा खानदान खत्म कर दूंगी। सीमा जान से मारने की धमकी भी दे चुकी है। जिससे मेरी फैमिली को परेशान रहने लगी। चेतन के मुताबिक, 4 साल में उसने सीमा को 4 लाख रुपये तक दे चुका है। अब दोबारा पचास हजार की मांग की, तो उसने पुलिस का सहारा लिया।

सीआईए 2 के इंचार्ज श्रीभगवान ने बताया कल हमारे को चेतन नाम के लड़के ने शिकायत दी थी सीमा जो कि गुमथला की रहने वाली है वह मेरे को ब्लैकमेल कर रही है और रेप के झूठे केस में फंसाने के लिए पैसे मांग रही है। हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस के साथ रेड की और उसको मौके पर ही गिरफ्तार किया। 

उन्होंने बताया कि सीमा की पहले भी  तीन शादियां  हो चुकी हैं। जिनमें 2008 में उसकी पहली शादी हुई थी, पंचायती तौर पर उसका 2 लाख लेकर समझौता हो गया था उसके बाद उसने दूसरी शादी करी 2010 में उसका भी पैसे लेकर ही समझौता हो गया था। उसने तीसरी शादी कि 2014 में उसका भी समझौता हो गया था। तीसरे  परिवार का थानेसर थाने में इसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है, उसके बाद 2014 में यमुनानगर के जेपी हस्पताल में नौकरी करने लगी थी। जहां पर चेतन के साथ जान पहचान बनाई और उसे ब्लैकमेल करने लगी। फिलहाल, सीमा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पर्चा दर्ज कर महिला पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static