गाड़ी हटाने की कहने पर युवक के परिवार पर हमला व पथराव
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 10:18 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-56 थाना एरिया में रास्ते से गाड़ी हटाने की नसीहत देने का खामियाजा युवक को भुगतना पड़ा। युवक के घर पर पथराव करनेे के साथ पड़ोसी ने दो दर्जन लोगों के साथ युवक व उसके परिवार पर हमला कर मारपीट की। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में गांव घाटा के कुलविंद्र ने कहा कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। 12 मई की रात को वह अपने छोटे भाई विनीत के साथ घर जा रहा था। रास्ते में तारा ने अपनी वैगनआर कार खड़ी की हुई थी। जिसके कारण निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं था। विनीत ने रास्ते में खड़ी कार को हटाने के लिए कहा तो तारा ने गाड़ी हटाने से इंकार कर दिया और मारपीट करने लगा। मामला शांत करने के बाद वह घर आ गया। आरोप है कि 22 मई की रात को जब वह ड्यूटी से घर जा रहा था कि अचानक उसे शोर सुनाई दिया। करीब दो दर्जन युवकों ने उस पर हमला कर दिया। उसके घर पर पथराव करते हुए परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला कर दिया। घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीडि़त के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल