गाड़ी हटाने की कहने पर युवक के परिवार पर हमला व पथराव
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 10:18 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-56 थाना एरिया में रास्ते से गाड़ी हटाने की नसीहत देने का खामियाजा युवक को भुगतना पड़ा। युवक के घर पर पथराव करनेे के साथ पड़ोसी ने दो दर्जन लोगों के साथ युवक व उसके परिवार पर हमला कर मारपीट की। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में गांव घाटा के कुलविंद्र ने कहा कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। 12 मई की रात को वह अपने छोटे भाई विनीत के साथ घर जा रहा था। रास्ते में तारा ने अपनी वैगनआर कार खड़ी की हुई थी। जिसके कारण निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं था। विनीत ने रास्ते में खड़ी कार को हटाने के लिए कहा तो तारा ने गाड़ी हटाने से इंकार कर दिया और मारपीट करने लगा। मामला शांत करने के बाद वह घर आ गया। आरोप है कि 22 मई की रात को जब वह ड्यूटी से घर जा रहा था कि अचानक उसे शोर सुनाई दिया। करीब दो दर्जन युवकों ने उस पर हमला कर दिया। उसके घर पर पथराव करते हुए परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला कर दिया। घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीडि़त के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।