मंदिर के पास मौजूद पुलिसकर्मी को गाड़ी ने मारी टक्कर, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 10:43 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): ड्यूटी के दौरान गुरुग्राम के बादशाहपुर थाने में तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) को तेज रफ्तार वाहन द्वारा टक्कर मारकर घायल कर दिया। आरोपी मौके से कार सहित फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बादशाहपुर थाने में बुधवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, रेवाड़ी जिले के जाटूसाना के निवासी लोकेश ने शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम पुलिस में बतौर एसपीओ नौकरी कर रही है। मंगलवार शाम को वह सोहना एलिवेटिड फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर इस्कॉन मंदिर के नजदीक अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोकेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

 

बादशाहपुर थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए इस्कॉन मंदिर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची जा रही है। पुलिस टीम ने अज्ञात वाहन के नंबर और हुलिए का पता लगाने के लिए चश्मदीदों से भी पूछताछ की है। अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static