वृद्धा की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, चिकित्सकों पर लगाया हत्या का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 02:41 PM (IST)

कैथल : अम्बाला रोड बाई पास स्थित एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग महिला शांति देवी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल चिकित्सकों की लापरवाही से ही उसकी मौत हुई है। परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया। सूचना मिलते  पर सिविल लाइन थाना पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि लिखित में शिकायत आने पर ही कार्रवाई होगी।

मृतक महिला के पुत्र सुशील कुमार ने कहा कि अस्पताल के चिकित्सकों ने ईलाज से पहले एक लाख रुपए जमा करवाने की बात कही थी औऱ उस समय उसकी माता ठीक थी। जब हमने कहा कि वे किसी दूसरे अस्पताल में अपनी माता का इलाज करवाना चाहते है लेकिन उसके 5 मिनट बाद ही उसकी माता को मृत घोषित कर दिया। उधर, अस्पताल चिकित्सकों का कहना है कि महिला का हार्ट फेल हुआ है और उसकी ईलाज के दौरान मौत हुई है। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया था। 


                   

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static