ASI संदीप के पोस्टमार्टम के लिए परिजनों की सहमति, इस बात पर राजी हुआ परिवार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 10:21 PM (IST)
रोहतक : आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले ASI संदीप लाठर के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति जताई है। दरअसल परिवार का कहना था कि जब तक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता, तब तक वे न तो पोस्टमॉर्टम करवाएंगे और न ही अंतिम संस्कार करेंगे लेकिन सूत्रों के हवालों कुछ बातों पर सहमति बन गई है। इसके बाद परिवार के लोग पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए।
वहीं इससे पहले ASI संदीप के परिजनों का पोस्टमार्टम के लिए मनाने के लिए रोहतक के ASP शशि शेखर, SDM आशीष कुमार और सीएम के OSD विरेंदर सिंह पहुंचे थे लेकिन परिजनों ने साफ तौर पर मना कर दिया था। मृतक संदीप का शव रोहतक जिले के लाढ़ौत गांव में उनके मामा के घर रखा गया था।
कई नेता पहुंचे संदीप के घर
बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा ने गांव पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। वहीं, विपक्षी दलों के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो प्रमुख अभय चौटाला और नेता सुनैना चौटाला ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।
खेत में संदीप ने खुद को मारी थी गोली
बता दें कि बीते मंगलवार की दोपहर ASI संदीप लाठर ने धामड़ रोड स्थित मामा के खेतों में बने कमरे की छत पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी। उन्होंने आत्महत्या से पहले एक वीडियो और 4 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने IPS वाई पूरन कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस मामले से हरियाणा में राजनीति गर्माती नजर आ रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)