मशहूर जादूगर सम्राट शंकर ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से की मुलाकात, जादू की झलकियां भी दिखाई
punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 05:01 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): जादूगर सम्राट शंकर ने राजभवन पहुंचकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्यपाल को गुलदस्ता भेंट किया और अपनी जादूई कला की कुछ झलकियां भी दिखाई। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी उनको स्मृति चिन्ह प्रदान किया और शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया।

इस मौके पर जादूगर सम्राट शंकर ने बताया कि उन्होंने देश और विदेश में 28 हजार से भी अधिक जादू-शो आयोजित किए हैं। उनके द्वारा किए गए जादू शो में से 23 हजार से भी अधिक कार्यक्रम धर्मार्थ के लिए किए गए हैं। इसी कारण से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनके नाम भी शामिल हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)