Fare Increased: जींद से रोहतक का बढ़ा किराया, अब देने होंगे इतने पैसे
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 04:55 PM (IST)
जींद: जींद से रोहतक का किराया बढ़ गया है। पहले यात्रियों को जींद से रोहतक के लिए 65 रुपये किराया देना पड़ता था। अब यात्रियों को 70 रुपये देने होंगे। इसका कारण रोहतक में सुखपुरा चौक पर फ्लाईओवर का काम चल रहा है। इस कारण बसों को बाईपास पर से होकर जाना पड़ रहा है। इसकी वजह से बसों को चार किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
जींद से रोहतक के बीच 20 से ज्यादा बसें चलती हैं और पांच हजार से ज्यादा यात्री प्रतिदिन बसों में सफर करते हैं। इसमें ज्यादातर यात्री रोहतक में विभिन्न सरकारी व निजी कार्यालयों में काम करते हैं। वह जींद से अल सुबह रोहतक के लिए निकलते हैं और शाम को रोहतक से जींद की ओर वापस रोडवेज बसों में लौटते हैं। ऐसे में इस रूट पर यात्रियों का आवागमन अधिक है। जींद से रोहतक के लिए पहली बस सुबह चार बजकर 40 मिनट पर निकलती है। इसके बाद 20 मिनट से लेकर आधा घंटा के बीच रोहतक रूट पर बस मुहैया है। सुखपुरा चौक से आगे बस स्टैंड की ओर जाने वाला रास्ता बाधित है। सडक़ पर गड्ढों व मिट्टी के टीलों के चलते भारी वाहनों का आवागमन बंद है। इसलिए रूट डायवर्ट किया गया है।
ऐसे में रोडवेज बसों का संचालन राजीव गांधी स्टेडियम की ओर से होकर किया जा रहा है। यह अतिरिक्त दूरी करीब पांच किलोमीटर बनती है। ऐसे में रोडवेज ने किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। जींद से रोहतक के लिए पहले 65 रुपये किराया लिया जाता था, लेकिन अब यह किराया बढ़ाकर 70 रुपये कर दिया गया है। यात्री राजेश, संदीप, राधेश्याम व कुलबीर ने कहा कि अतिरिक्त एक तो यात्रियों को पहले की अपेक्षा रोहतक जाने में 15 से 20 मिनट अतिरिक्त लग रही हैं, वहीं दूसरी ओर रोडवेज द्वारा किराया बढ़ा दिया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।