फरीदाबाद में कार शोरूम पर 2 युवकों ने की फायरिंग, मैनेजर के हाथ में लगी गोली

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 12:53 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः राज्य में आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में सोमवार रात को फरीदाबाद में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आवास के पास विंटेज कार के शोरूम पर नशे में धुत 2 युवकों ने फायरिंग की। इस फायरिंग में शोरूम के मैनेजर के हाथ पर गोली लगी। उसे तुरंत पास के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज होने के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी है। उधर, फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके को सील कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। 

युवकों ने शोरूम मैनेजर पर की फायरिंग

इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि कार सवार 2 युवक शराब के नशे में धुत थे। उन्होंने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी है, जिस पर शोरूम के मैनेजर रिंकू सागर ने युवकों से बाइक सवार को टक्कर मारने का कारण पूछा, तो युवकों ने युवक के साथ बहस करनी शुरू कर दी। बाद में एक युवक ने रिंकू सागर पर 2 राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली रिंकू को छुती हुई निकल गई, जबकि दूसरी गोली उनके हाथ पर जा लगी। गोली लगने के कारण मैनेजर के हाथ से खून निकलने लगा और वह सड़क पर ही गिर गए। आसपास के लोगों ने रिंकू को संभाला और पुलिस को सूचना दी और रिंकू को बादशाह खान सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देने के बाद छुट्टी दे दी है। 

फायरिंग के बाद आरोपी फरार

वहीं, फायरिंग के बाद युवक मौके से फरार हो गए है। वारदात की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ-साथ सेक्टर 28 पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और  घटनास्थल की जांच की गई। पुलिस को  मौके से गोली के खोल बरामद हुए। आसपास के इलाके को सील कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। 

जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगाः चौकी इंचार्ज

इस मामले को लेकर सेक्टर-28 चौकी इंचार्ज प्रवीण का कहना है कि नशे में धुत 2 युवकों ने शोरूम मैनेजर पर फायरिंग की है। इस घटना में शोरूम मैनेजर घायल हो गया है। उन्होंने कहा कि घायल शोरूम मैनेजर के बयान दर्ज कर FIR दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।  जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static