हरियाणा में नवरात्रों में चिकन बनाने को लेकर विवाद, चाकू और डंडों से हमला, 4 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:12 PM (IST)

डेस्कः फरीदाबाद जिले के नंगला एनक्लेव में नवरात्रे के दौरान चिकन बनाने को लेकर हुए विवाद हो गया, जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में 1 पिता और उसके 3 बेटे शामिल हैं। घटना 30 मार्च की शाम की है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार एक महिला ने थाना सारन में शिकायत देते हुए बताया कि जब उसके पति संजय ने नॉन वेज बनाने की बात की, तो पड़ोसी कपिल ने विरोध किया। कुछ देर बाद कपिल अपने पिता प्रताप और भाइयों के साथ लौटा। प्रताप ने चाकू से संजय के गाल पर हमला कर दिया। कपिल ने डंडे से महिला और उसके पति पर हमला किया। अन्य 2 आरोपियों ने लात-घूंसों से मारपीट की। इस हमले में दंपती को गंभीर चोटें आई हैं।

मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने प्रताप, कपिल, जयवीर और अमित को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि दोनों परिवारों के घर आमने-सामने हैं और अक्सर विवाद होता रहता है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आगे की कार्रवाई और पूछताछ जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static