Faridabad Crime: सौतेला पिता ने की 3 साल के बेटे की हत्या, झाड़ियों में फेंका शव, आरोपी अरेस्ट

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 05:34 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस की अपराध व अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है।इसी कड़ी में सौतेले बाप द्वारा बेटे का अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस चौकी अग्रसेन चौक ने हत्यारोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बल्लभगढ वासी एक महिला ने पुलिस चौकी अग्रसैन चौक में दी अपनी शिकायत में बताया कि करीब एक साल पहले उसने प्रशांत नाम के व्यक्ति से दूसरी शादी की थी तथा पहली शादी से उसे एक लडका है जिसकी उम्र तीन साल है। 19 अक्टूबर को पति प्रशांत उसके लडके को लेकर कहीं चला गया। जिस शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 

उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये पुलिस चौकी अग्रसेन चौक की टीम ने प्रशांत(27) वासी आर्यनगर बल्लबगढ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपनी पत्नी पर लडके को नाना- नानी के घर भेजने के लिये बार बार कह रहा था परंतू उसकी पत्नी ने नही भेजा।

19 अक्टूबर को जब उसकी पत्नी घर पर नही थी तो उसने लडके की पिटाई कर दी व पेट में घूसा मार दिया। जिससे लड़का उल्टी करने लगा तो वह लडके को डॉक्टर को दिखाने के बहाने अपने साथ मोटरसाइकिल पर ले गया और बच्चे की हत्या कर सेक्टर 58 में झाडियों में फेंक दिया। अधिक जानकारी के लिए आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static