फरीदाबाद: कार्य में कोताही बरतने पर मनोहर लाल का बड़ा एक्शन, ज्वाइंट कमिश्नर को निलंबित करने का दिए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 11:25 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): शहर में कार्य में कोताही बरतने पर सीएम मनोहर लाल ने बड़ा एक्शन लिया है। इस दौरान फरीदाबाद कॉर्पोरेशन के ज्वाइंट कमिश्नर गौरव अंतिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए आदेश दिए है। यह कार्रवाई शहरी स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर की गई है।

बता दें कि शहरी स्वामित्व योजना के माध्यम से हरियाणा में फरीदाबाद एवं गुरुग्राम सहित सभी शहरी निकायों के उन सभी नागरिकों को मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा। जिनके पास दुकान एवं मकान का 31 दिसंबर 2020 तक 20  साल या फिर 20  साल से अधिक कब्जा है। साथ ही वह काबिज किराएदार, लीज धारक और लाइसेंस फीस दे रहे हैं। इसी संबंध में डेटा और रिकॉर्ड नहीं देने पर एक्शन लिया गया है। 

              (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static