Haryana: फरीदाबाद में कुत्ते के मुंह में मिला कुछ ऐसा, लोगों ने बुला ली पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 06:22 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के खेड़ी पुल थाना क्षेत्र स्थित भारत कॉलोनी गली नंबर-4 के 45 फीट रोड पर मंगलवार सुबह उस समय लोग हैरान हो गई, जब एक खाली पड़े प्लॉट में एक नवजात बच्ची का शव मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह लगभग 5:30 बजे एक कुत्ता उस प्लॉट से कुछ खींचकर बाहर ला रहा था, जिसे देखकर लोग पास पहुंचे तो सभी दंग रह गए। कुत्ते के मुंह में एक 8 से 9 महीने की नवजात बच्ची थी।
प्रत्यक्षदर्शी राजीव कुमार ने बताया कि यह वही खाली प्लॉट है जहां लोग अक्सर कूड़ा-कचरा फेंकते हैं। सुबह जब उन्होंने देखा कि कुत्ता किसी चीज को खींचकर बाहर ला रहा है, तो पहले लगा कि शायद कोई जानवर है, लेकिन पास जाने पर पता चला कि वह एक नवजात शिशु है। लोगों ने कुत्ते के मुंह से बच्ची को छुड़वाया, तब तक बच्ची में हल्की सांसें बाकी थीं। उन्होंने बताया कि करीब 5-7 मिनट तक बच्ची तड़पती रही और फिर उसकी मौत हो गई।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर खेड़ी पुल थाना पुलिस पहुंची और नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने आसपास के इलाके से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को वहां किसने और कब फेंका। स्थानीय निवासी राजीव कुमार ने बताया कि उनके मोहल्ले में हाल ही में कोई भी महिला गर्भवती नहीं थी, जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि नवजात बच्ची कहां से आई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों की जांच में जुटी है।
सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहाः जांच अधिकारी
जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नवजात बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों और सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है।