आतंकी घटनाओं के बाद हाई अलर्ट पर फरीदाबाद पुलिस, जगह-जगह चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 04:18 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल): हरियाणा के करनाल में बीते दिनों विस्फोटक सामग्री समेत आतंकी मिलने और मोहाली में इनटेलिजेंस ब्यूरो की इमारत पर हुए विस्फोट के बाद दोनों ही राज्यों में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम हैं। फरीदाबाद में भी पुलिस द्वारा तलाशी का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन हो या बस अड्डा, कंपनी या फिर घरों में रहने वाले किराएदार, फरीदाबाद पुलिस हर संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

फरीदाबाद के बस अड्डे, मॉल और नेशनल हाईवे पर पुलिस सघनता से जांच और चेकिंग कर रही है। बीते दिनों में सामने आई आतंकी घटनाओं के बाद जिले में हाई अलर्ट है। आए दिन पुलिस शहर में जांच अभियान चला रही है। डीसीपी कौशल सिंह की माने तो फरीदाबाद पुलिस संदिग्ध गतिविधियों को लेकर काफी सक्रिय है। फरीदाबाद के उद्योगपतियों को भी इसे लेकर पत्र लिखकर सूचित किया गया है की कंपनियों के अंदर आने वाले सामान की अच्छी तरह जांच की जाए। इसी के साथ फरीदाबाद पुलिस बसों के अंदर यात्रा करने वालों के सामान की भा जांच कर रही है। डीसीपी ने आमजन से भी आह्वान किया है, कि उन्हे भी यदि कहीं कुछ संदिग्ध और लावारिस सामान मिलता है, तो उसके लिए पुलिस को सूचित करें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static