फरीदाबाद के लाल ने किया कमाल, पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में 3 मेडल जीतकर देश का नाम किया रोशन
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 04:10 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): दक्षिण अमेरिका के पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में फरीदाबाद के रहने वाले मनीष नरवाल ने एक साथ तीन मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही परिजन लड्डू बाटकर खुशी जाहिर की। साथ ही अब बेटे का वतन वापसी का इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद धूमधाम से इस खुशी को देशवासियों के साथ मनाया जाएगा।
बता दें कि 2020 में टोक्यो के अंदर हुई पैरा ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले फरीदाबाद के रहने वाले मनीष नरवाल ने एक बार फिर तिरंगे का मान रखते हुए देश का नाम रोशन किया है। वह दक्षिण अमेरिका में पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में इंडिविजुअल गोल्ड मेडल तो वही टीम के साथ ब्रोंज मेडल जीतकर देश के तिरंगे को ऊंचा किया है। साथ ही साथ पेरिस में 2024 में होने वाले पैरा ओलंपिक खेलों के अंदर भी अपना कोटा निश्चित कर लिया है। यह प्रतियोगिता 4 साल में एक बार करवाई जाती है और इसी प्रतियोगिता के आधार पर पैरा ओलंपिक में सिलेक्शन किया जाता है। यह खबर मिलने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)