फरीदाबाद में दो युवकों ने व्यक्ति के साथ की सरेआम मारपीट, कूड़ा कलेक्शन की राशि मांगने पर विवाद, VIDEO VIRAL

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 12:56 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद की पर्वतीय चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 संजय एंक्लेव के मोदी चौक पर घर-घर से कूड़ा उठाने की पैसों की पर्ची काटने वाले दो युवकों ने एक व्यक्ति के साथ सरेआम मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दो से तीन युवक एक युवक को गली में घसीटते और घुसे मारते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। यह पूरा मामला गुरुवार दोपहर 12:00 बजे का है। पीड़ित युवक का नाम प्रदीप है जो संजय एन्क्लेव की गली नंबर 12 में रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर सवार दो से तीन युवक  घर-घर जाकर कूड़ा उठाने की पर्ची काट रहे थे और रुपए मांग रहेथे। जब प्रदीप ने पूछा कि पिछले चार-पांच दिनों से कूड़ा उठाया ही नहीं गया तो फिर पर्ची और पैसे किस बात के मांगे जा रहे हैं, इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि कूड़ा कलेक्शन करने वाले युवकों ने उन्हें घर के अंदर से घसीट कर बाहर निकाला और गली में बुरी तरह मारपीट शुरू करदी ।

इस घटना की शिकायत पुलिस में शिकायत दी है और पुलिस की तरफ से कूड़ा कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है ,उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और कूड़ा कलेक्शन कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ कई बार पहले शिकायत दर्ज कराई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static