गेहूं के फानों की आग में जिंदा जला किसान, PGI ले जाते समय बीच रास्ते में तोड़ा दम
punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 12:59 PM (IST)

रोहतक (सोनू भारद्वाज) : जिले के गिरावड़ गांव में गेहूं के फानों की आग में किसान के जिंदा जलने का मामला सामने आया है। मृतक किसान की 72 साल की बुजुर्ग मां चंद्रो को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि आग उसके बुढ़ापे का इकलौता सहारा छीन चुकी है। पड़ोस की महिलाएं उसे सांत्वना दे रही हैं, लेकिन उसकी आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे।
मृतक के चचेरे भाई सतीश ने बताया कि सुरेंद्र अविवाहित था। मां चंद्रो उसके साथ रहती थी। खेतों में मेहनत कर अपना और मां का पेट पालता था। वह शुक्रवार दोपहर अपने व मां के लिए खाना बनाकर ही खेत पर तूड़ा बनाने गया था।
वहीं घटना के समय तूड़ा बनाने की मशीन चला रहे सुरेंद्र के चचेरे भाई विरेंद्र ने बताया कि अचानक उसकी नजर आग की ओर गई। वहां भाई के जलने का आभास हुआ। वह मशीन छोड़ दस किले खूब दौड़ता चला गया। भाई के पास पहुंचा तो उसके कपड़ों से लपटें उठ रहीं थीं, कपड़े हटाए तो देखा कि उसकी दोनों टांगें, पेट, कमर व कोहनी, हाथ बुरी तरह जल चुके हैं। वह दर्द से तड़प रहा था। गांव के ही एक युवक की कार में उसे पीजीआई के लिए लेकर निकल थे, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami 2022: वास्तु दोष ने घेर रखा है आपका जीवन तो इस जन्माष्टमी कर लें ये काम

8 दिन की यात्रा पर भारत आएगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर होगी चर्चा

अफगानिस्तान : काबुल की मस्जिद में बम विस्फोट, मुख्य मौलवी समेत 10 लोगों की मौत

जेल में बंद कैदी ने उठाया यह खौफनाक कदम, मचा हड़कंप