खराब फसल देखकर किसान ने लगाई फांसी, मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 01:17 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना के मुडलाना गांव के रहने वाले 40 वर्षीय किसान ने अपने खेतो में धान की फसल को ख़राब देखकर पंखे से लटककर फांसी लगा ली।  मृतक ने गांव में ही चार एकड़ धान की फसल की खेती कर रखी थी। जो पिछले दिनों हुई बेमौसमी बारिश के चलते ख़राब हो गई। जिसकी वजह ने मृतक सुनील ने इतना बड़ा कदम उठाया। वही मृतक के परिवार में अब और कोई कमाने वाला नहीं है। पिता का बीमारी के चलते पहले ही देहांत हो चुका है। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे है।
PunjabKesari
अब ग्रामीणों ने सरकार से मृतक के परिवार वालों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर खानपुर महिला मेडिकल में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। ग्रामीणों की माने तो सुनील अपने माता-पिता की इकलौती औलाद थी। वही, मामले की सूचना मिलते ही मुडलाना चौकी के जांच अधिकारी ने मृतक की पत्नी के बयान पर 174 की कार्रवाई कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static