हैरान करने वाला मामला ! इस घर में 8 दिन में लग चुकी 22 बार आग, दहशत में परिवार...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 11:27 AM (IST)

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गांव के घर में बार -बार आग लग रही है। किसान परिवार के घर में 8 दिन में 22 बार आग लगने से डर का माहौल है। अपने आप घर के किसी भी कोने में टेबल, कपड़े और किसी भी सामान में आग लग रही है। यहां तक की घर में रखी बंद तिजोरी में आग लगने से चांदी के जेवरात तक पिघल गए। 

मिली जानकारी के मुताबिक, किसान हरिकिशन के घर में सप्ताह भर पहले अलमारी के अंदर लॉकर में रखे आभूषणों में अचानक लगी थी. जिसमें चांदी के आभूषण पिघल गए थे।उसके बाद से घर के अंदर अलग-अलग स्थानों पर करीब 22 बार आग लग चुकी है। आग से कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान जल गया था। आग लगने की घटना का कोई ठोस कारण पता नहीं लग सका. पीड़ित परिवार बुरी तरह से घबराया है। परिवार का कहना है कि घर से कोई सामान लेने तक नहीं आता।

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि उनके पास आठ भैंस है. जिनका दूध बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। अब महज दो भैंस दूध दे रही हैं।ग्रामीण उनसे दूध तक नहीं लेकर जाते। ग्रामीण पीडि़त के घर के अंदर पहरा दे रहे हैं। परिवार के सदस्यों का कहना है कि रात को बच्चे सो जाते हैं तो परिवार के सदस्य जागते हैं।डर बना रहता है कि कहीं आग लगने से परिवार के सदस्य को नुकसान न हो जाए. कोई इसे अंधविश्वास से जोड़ रहा है तो प्राकृतिक या वैज्ञानिक कारणों से पता लगाने की बात कह रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static