डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने की योजना बनाते किसान नेता गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 01:51 PM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्द्र): आज देश भर में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही उल्लास व धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। रेवाड़ी के अंबेडकर चौक स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज रेवाड़ी आ रहे हैं। इसी बीच पुलिस द्वारा कुछ किसानों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि किसान डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने का प्लान बना रहे थे।
इस प्लान की रणनीति किसान नेताओं द्वारा महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरू पार्क में तैयार की जा रही थी लेकिन जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी तो मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि गिरफ्तार करते समय कुछ धक्का-मुक्की किसान नेताओं और पुलिस के बीच हुई। किसान नेता समय सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया है यह उनके अधिकारों का हनन है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
किसानों के लिए बडी खुशखबरी, ये फसल उगाने पर प्रति एकड़ मिलेंगे 1 हजार रूपये,,,ऐसे उठाएं योजना का लाभ
