सरकार के अहंकार व जिद के कारण लंबा खींच रहा किसान आंदोलन : शैलजा
punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 10:25 AM (IST)

शहजादपुर : कांग्रेस संगठन अच्छे से कार्य कर रहा है। संगठन को मजबूत करने का काम चल रहा है। किसान आन्दोलन को लेकर संगठन द्वारा किसान सम्मेलन किए जा रहे हैं। यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने शहजादपुर में पत्रकारों से बातचीत में कही। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने से उन विधायकों का पता चलेगा जो किसानों की या अन्य मुद्दों की बात करते हैं। उन सब विधायकों व मंत्रियों का पता चलेगा जो बाहर कुछ कहते हैं और अन्दर कुछ ओर कहते हैं। विधायक चाहे जजपा,भाजपा या अन्य किसी पार्टी के हों वह अपनी बात रख सकते हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शैलजा ने 3 कृषि कानूनों को लेकर पिछले लगभग 90 से अधिक दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के सवाल पर कहा कि सरकार अंहकार और जिद्द में हैं किसान आन्दोलन लम्बे समय से चल रहा है। पूरी जनता किसानों के साथ है लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं है। अस्टाम डयूटी बढाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीब, मध्यम वर्ग, कर्मचारी वर्ग हर वर्ग पर बोझ डाल रखा है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। पैट्रोल डीजल एल.पी.जी. के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसका क्या कारण है पिछले 6 साल में सरकार ने 21 लाख करोड़ रुपए का फायदा तेल कम्पनियों से उठाया है। जैसा कि राहुल गांधी ने कहा था कि हम दो हमारे दो पर सरकार काम कर रही है। गरीब आदमी को जो राहत देने की योजनाओं को सरकार समाप्त कर रही है। गरीब आदमी को राहत देने की कोई बात आज नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता खुद देख रही है कि क्या हो रहा है और जनता इसका जवाब अवश्य देगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)