महाराष्ट्र में ATM से कैश चोरी का मामला, आरोपी निकला नूंह का... इन वारदातों में लंबे समय से वांछित था जाकिर

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 03:53 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। महाराष्ट्र में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर नकदी लूटने के मामले में वांछित आरोपी को नूंह पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जाकिर उर्फ जकरिया, निवासी गांव बुखारा, जिला नूंह के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस से प्राप्त इनपुट और उनके सहयोग के आधार पर नूंह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले जाया गया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक आर्टिगा कार भी बरामद की गई है।

लंबे समय से वांछित था आरोपी जाकिर

फिरोजपुरझिरका के डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि आरोपी जाकिर महाराष्ट्र में एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर नकदी निकालने की वारदातों में लंबे समय से वांछित था। नूंह पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ लगातार समन्वय बनाए रखा और संयुक्त कार्रवाई के तहत आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

किसी भी अपराधी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा- डीएसपी

डीएसपी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन हॉटस्पॉट” के तहत पुलिस लगातार सक्रिय है। इस अभियान के तहत अन्य राज्यों में अपराध कर नूंह जिले में छिपने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में यह एटीएम फ्रॉड का मामला पुलिस की जांच का विषय है। लूट की रकम, वारदात की तारीख और इसमें शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी महाराष्ट्र पुलिस की जांच में सामने आएगी। नूंह पुलिस हर स्तर पर सहयोग कर रही है। डीएसपी ने स्पष्ट किया कि अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय आगे भी जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static