Farmer Protest: आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की अच्छी सेहत के लिए धार्मिक स्थलों में प्रार्थना की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 09:56 PM (IST)

नरवाना/जींद (अमनदीप पिलानिया) : मंगलवार को 15वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन जारी रहा। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की नाजुक हालत को देखते हुए आज डॉक्टरों ने उनके वाइटल पैरामीटर्स पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए मशीनें इस्तेमाल करनी शुरू कर दी हैं। 

डॉक्टरों का कहना है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबीयत कभी भी कंट्रोल से बाहर हो सकती है। आज फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह जी जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की तबियत व हालचाल जानने के लिए खनौरी मोर्चे पर पहुंचें। किसान नेताओं ने देशभर के किसानों से विनती करी है कि किसानी मोर्चों की मजबूती, जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की अच्छी सेहत एवं घायल किसानों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी धार्मिक स्थलों में कल प्रार्थना, अरदास करें। 

PunjabKesari

किसान नेताओं ने सभी देशवासियों से अपील करी है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन के समर्थन में 12 दिसंबर को सभी देशवासी शाम का भोजन न बनाएं। उन्होनें अगले बड़े कार्यक्रमों की घोषणा कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के करी जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static