डल्लेवाल का आमरण अनशन 38वें दिन भी जारी, डॉक्टर ने किसान नेता की सेहत को लेकर दिया बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 06:11 PM (IST)

नरवाना/जींद (अमनदीप पिलानिया): आज 38वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के शरीर से मांस बिल्कुल खत्म हो गया है और सिर्फ हड्डियां बची हैं, वे शारीरिक तौर पर बहुत कमजोर हो चुके हैं। 

वहीं, किसान नेताओं ने कहा कि 4 जनवरी को देश के कोने-कोने से लाखों किसान खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का संदेश सुनने के लिए पहुंचेंगे, उस महापंचायत की तैयारी के लिए अलग-अलग कमेटियां बना कर तैयारियां करी जा रही हैं। किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन के विषय में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा की ओर से सभी बयान बड़ी जिम्मेदारी के साथ संविधान के दायरे में रहकर एवम भाषा की मर्यादा के अनुसार दिए जा रहे हैं, सभी बयान जगजीत सिंह डल्लेवाल की भावना के अनुसार दिए जा रहे हैं। 

किसान नेताओं ने कहा कि जब किसी व्यक्ति को कहीं से भी न्याय नहीं मिलता तो वो न्याय की आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से ही करता है। उन्होंने कहा कि हम ने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया है कि वे केंद्र सरकार को निर्देश जारी करें कि खेती के विषय पर बनी संसद की कमेटी की रिपोर्ट एवम सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट को लागू किया जाए, जिनमें MSP गारंटी कानून बनाने की सिफारिश की गई है। आज कर्नाटक एवं तमिलनाडु से किसानों का बड़ा जत्था कुर्बुरु शांताकुमार एवं पीआर पांड्यन के नेतृत्व में खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static