Farmers Proetest: फिर से 'रेल रोको' का ऐलान, अंबाला पुलिस लोगों की अपील...आंदोलन में हिस्सा न लें किसान

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 03:22 PM (IST)

अंबाला(अमन): 10 मार्च 2024 को कुछ किसान संगठनों द्वारा रेल रोको की कॉल दी गई है,  जिसको देखते हुए जिला अम्बाला में प्रशासन द्वारा पहले से ही धारा 144 सीआरपीस लगाई गई है। इस दौरान पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियो के एकत्रित होने की मनाही है।

इसको लेकर अंबाला पुलिस ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए लोगों को रेल रोको से दूर रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है कोई भी व्यक्ति इस आन्दोलन के दौरान जानबुझ कर पाँच या पाँच से अधिक की संख्या में एकत्रित होता है या भाग लेता हुआ पाया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ धारा 144 सीआरपीसी के आदेशों की अवहेलना करने के जुर्म में कानुनी कार्यवाही का सामना करते हुए जेल जाना पड सकता है। 

अंबाला ASP सृष्टि गुप्ता ने कहा पुलिस की तरफ से इस कॉल से निपटने के वयापक प्रबंध किए गए हैं। ऐसे में लोग भी रविवार को गैर जरूरी यात्रा न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static