किसान ने अपनी रिवॉल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी, गांव में छाया मातम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 07:26 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला के मोहड़ा गांव में किसान ने अपनी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। किसान ने खेतों में जाते वक्त यह कदम उठाया। इसका पता जब गांव वालों को लगा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरु की। मृतक गुरमीत सिंह ने सुसाइड किस कारण किया इसकी अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

इस बारे पुलिस जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया की उन्हें फोन पर सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर वह मोहड़ा सैनिक राइस मिल के पास पहुंचे, जहां गुरमीत सिंह का शव पड़ा हुआ था। उसके सिर से खून वह रहा था। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला कैंट सिविल अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर आत्महत्या का कारण क्या रहा। मृतक की उम्र 50 साल के लगभग बताई जा रही है और उसका एक लड़का भी है।

इस घटना का पता लगते ही मार्केट कमेटी के चैयरमेन बलविंदर सिंह अस्पताल पहुंचे। वहीं राइस मिल मालिक का कहना है कि मृतक कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static