पलवल में कर्ज से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या(Video)

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 02:54 PM (IST)

पलवल(दिनेश कुमार):  एक तरफ तो केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार किसानों की आय को दुगनी करने पर जोर दे रहे है। वही किसान कर्ज व देनदारी के बोझ के चक्कर मे फाँसी के फंदे को गले लगाकर आत्महत्या कर रहे है। होडल शहर की घारम पट्टी में खेतीबाडी के कार्य में कर्ज हो जाने से 32 वर्षीय सुल्तान नामक किसान ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। किसान की आत्महत्या की सूचना थाना पुलिस को मिलते ही एसएचओ संतोष कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए और किसान के शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया ।
PunjabKesari
मृतक के भाई मनोज कुमार ने बताया कि वह होडल की घारम पट्टी में रहते हैं और उसके भाई 32 वर्षीय किसान सुल्तान ने अपने घर में बने कमरे के पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर 174 की कार्यवाही कर जांच शुरु कर दी है।
PunjabKesari
पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि हम चार भाई-बहन है। जिसमें सुल्तान एक बहन और मेरे से छोटा है। सुल्तान पिताजी के बाद से खेतीबाड़ी का कार्य करने लगा। खेतीबाडी के कार्य में उसके ऊपर बैंकों का और भाईचारे का काफी कर्ज हो गया। उस कर्ज को उतारने के चक्कर में उसने अपनी जमीन भी बेच दी लेकिन कर्ज को नही उतार सका।
PunjabKesari
बैंकों से बार-बार उसके पास नोटिस आए। बैंक व अन्य देनदारी के कारण परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। उसने कहा कि किसान को फसल बीमा योजना का मुआवजा नही मिल रहा है। उन्होंने सरकार से किसान की मौत पर परिवार को पचास लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static