गांवों में BJP-JJP की एंट्री पर किसानों ने लगाया बैन, कल चंडीगढ़ कूच से पहले हिरासत में लिए जाने से हैं खफा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 08:27 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : किसानों ने बुधवार को गांव बलाना में बैठक कर शहर अनाज मंडी में धरने का ऐलान कर दिया। किसान कल प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ कूच से पहले हिरासत में लिए जाने से खफा हैं। किसानों ने इस दौरान भाजपा-जजपा नेताओं के गांवों में एंट्री बैन का भी ऐलान कर दिया। किसानों ने कहा सरकार से कल वार्ता में बात नहीं बनी तो 25 अगस्त को बड़ा ऐलान किया जाएगा।
कल किसानों ने बाढ़ मुआवजे की मांग को लेकर चंडीगढ़ कूच का ऐलान किया था। इससे पहले ही किसान नेताओ को प्रशासन ने हिरासत में ले लिया था और चंडीगढ़ जाने की कोशिश करने वाले किसानों को भी हिरासत में ले लिया था। इससे खफा किसानों ने आज गांव बलाना में बैठक की और शहर अनाज मंडी में धरने का ऐलान करने के साथ गांवो में भाजपा-जजपा की एंट्री बैन करने का भी एलान कर दिया। किसानों ने बताया कल सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया है, उसमें बाढ़ मुआवजे के साथ आवारा पशुओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। उससे पहले कल एक किसान की टांग कट गई थी व पंजाब में एक किसान की मौत भी हो गई थी। उन मसलों पर भी सरकार से बातचीत की जाएगी। यदि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 25 अगस्त को किसान बड़ा फैसला लेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)