यमुनानगर: किसानों ने रोड जाम किया, पुलिस ने घसीट-घसीट कर हटाया
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 02:32 PM (IST)

यमुनानगर: जिले में किसानों ने शाहाबाद में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार देरशाम हाईवे जाम किया। यमुनानगर के गांव कैल के पास नेशनल हाईवे पर किसानों सड़क के बीचों-बीच बैठ गए। करीब आधा घंटा तक किसानों ने जाम लगाकर रखा। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और 2 DSP मौक़े पर पहुंचे। सड़क के बीच में जाम लगा कर बैठे किसानों को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उठा दिया।
इस दौरान कुछ किसान बीच सड़क पर ही लेट गए। DSP राजेश कुमार किसानों को रोड से हटने के लिए समझाते रहे, लेकिन किसान रोड के बीच में बैठकर ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बता दें कि शाहबाद में किसानों ने सूरजमुखी की खरीद MSP पर करने की मांग के चलते जाम लगाया था, लेकिन पुलिस ने एक्शन लेते हुए खदेड़ दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ट्रैफिक नियम तोड़ने में अव्वल ई-रिक्शा वाले, न यात्रियों की जान की परवाह न कानून का डर

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति कितनी संजीदा, स्वैच्छिक रक्तदान में देशभर में बनाया रिकॉर्ड

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत