किसान आंदोलन LIVE : किसानों ने जाम किया दिल्ली-चंडीगढ नेशनल हाइवे, पुलिस ने डायवर्ट किया रूट

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 04:31 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप/कपिल) : जिले के पिपली अनाज मंडी में सोमवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक महापंचायत की। इस दौरान किसानों से सरकार की बातचीत बेनतीजा रही। किसानों में पंचायत में फैसला किया कि वे दिल्ली-चंडीगढ नेशनल हाईवे जाम करेंगे और वे उसके लिए महापंचायत स्थल से निकल चुके हैं। बता दें कि किसानों ने दिल्ली-चंडीगढ नेशनल हाईवे पर पहुंत कर रोड जाम कर दिया है।

PunjabKesari

दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ से जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग 

  • दिल्ली से चण्डीगढ-अम्बाला की तरफ जाने वाहनों के लिए कुरुक्षेत्र सैक्टर 2/3 कट से ब्रहमसरोवर, तृतीय गेट केयूके ढाण्ड रोड से नैशनल हाईवे 152 डी रहेगा।
  • यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए उमरी चौंक पुल के नीचे से वाया उमरी, इन्द्री, लाडवा-यमुनानगर रहेगा।

चंडीगढ-से दिल्ली की तरफ से जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्ट मार्ग 

  • चण्डीगढ़ से करनाल-दिल्ली, यमुनानगर जाने वाले वाहनों के लिए अमन होटल पुल से जीटी रोड पर ना चढकर पुल की नीचे से साहा कट से वाया दौसडका, अधौया, बाबैन से होते हुए लाडवा से यमुनानगर व करनाल-दिल्ली रहेगा। 
  • चंडीगढ से कैथल-हिसार-कुरूक्षेत्र जाने वाले वाहनों के लिए साहा पुल के नीचे से जलेबी पुल से होते हुए वाया ठोल, 152 डी रहेगा।

PunjabKesari

किसान नेताओं ने कहा कि 2 बार प्रशासन से बातचीत हुई है। उन्होंने CM से करनाल में बात करने का भरोसा दिया लेकिन फिर कहा कि वे चले गए हैं। इससे साफ है कि सरकार पूरे मामले को लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए लाठी-डंडे पड़ें या जेल भेजें, अब हाईवे जाम किया जाएगा। बता दें कि पिछले कुच दिनों से किसान MSP की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर वे पिछले दिनों भी हाइवे जाम किए थे। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसानों को वहां से खदेड़ा था। किसान गुरनाम सिंह चढूनी व अन्य नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static