''गब्बर'' का किसानों ने रोका रास्ता, अन्नदाताओं के सवालों से नहीं भागे विज...दिए ये जबाव

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 02:02 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा में लोकसभा चुनाव सिर पर है। सभी नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। आए दिन नेताओं को किसानों का विरोध देखने को मिल रहा है। पूर्व गृहमंत्री व छावनी से विधायक अनिल विज आज अंबाला छावनी विधानसभा के क्षेत्र पंजोखरा में पहुंचे थे। यहां पर किसानों ने उन्हें रोक लिया और उनसे एक के बाद एक प्रश्न करने शुरू कर दिए। जिसके बाद विज भी किसानों को समझाते नजर आए।

किसानों ने विज से पूछा कि किसान शांति से दिल्ली जा रहे थे, बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें क्यों रोका गया, उन पर गोलियां क्यों चलवाईं गईं। इस पर विज ने कहा कि मैं उस समय गृहमंत्री था, मैं भाग नहीं सकता हूं मैं अपनी जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि हमने गोली चलाई या नहीं चलाई, मगर मैं गृहमंत्री था। इस दौरान किसानों ने कहा कि आंसू गैस के गोले छोड़े गए, पानी की बौछारें मारी गईं। आज आपकी सरकार है, एक भी बंदे को चंडीगढ़ जाना हो या अस्पताल जाना हो रास्ता क्यों नहीं खोल दिया जाता है। 

विज बोले- मैं अब सिर्फ MLA हूं 

विज ने कहा कि आपने रोका मैं भागा तो नहीं। दूसरे नेताओं की तरह मैं भागा तो नहीं, आप हम एक ही हैं। हमारे मुद्दे अलग-अलग हो सकते हैं, मगर हम एक हैं।  विज ने कहा कि मैं तो अब सिर्फ एमएलए हूं। मैं तो आपके काम करने के वास्ते एमएलए हूं। उन्होंने यह भी कहा कि क्या आप मानते हैं कि मैंने काम किए हैं। इस पर किसानों ने कहा यह बात मानते हैं कि आपने काम किए हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static