पाले से खराब हुई फसलों के मुआवजे की किसानों ने की मांग, मुख्यमंत्री ने नाम सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2023 - 04:44 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद में अधिक सर्दी और पाले के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर आज किसान लघु सचिवालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। किसानों के द्वारा फतेहाबाद प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया और खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराकर जल्द मुआवजा देने की मांग उठाई गई। 

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संगठन के नेतृत्व में किसान फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे। ब्लॉक प्रधान कर्मजीत सिंह ने बताया कि किसानों की आलू, मटर सहित विभिन्न सब्जियों की फसल अधिक कोहरा और पाला पड़ने के कारण खराब हो चुकी है। इसमें पशुओं का चारा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों सरकार के द्वारा किसानों को फसल चक्र बनाने की बात कही गई थी। यही कारण रहा कि किसानों ने केवल दो ही फसलों की बिजाई छोड़कर अपने खेतों में इस बार सब्जियों की बिजाई की गई, लेकिन अधिक कोहरा और पाला पड़ने के कारण अब यह सब्जियां खराब हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static