सिरसा:4 गांवों को टोल मुक्त करने के लिए किसानों ने प्लाजा पर किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 09:43 PM (IST)
सिरसा(सतनाम): शहर भावदीन टोल प्लाजा पर रविवार को डिंग,मोचीवाली, कुकड़थाना व कोटली गांव के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान चार गांवों को मुक्त करने की मांग की गई।
बता दें कि किसानों ने एक योजना के तहत सैकड़ों वाहनों के काफिले को लेकर अपने गांव से भावदीन टोल प्लाजा के लिए कुच किया और वहां पहुंचकर मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलते ही डिंग थाना प्रभावी सुरेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे।
इस दौरान डीएसपी भी मौके पर पहुंचक स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद ग्रामीणों के मांग को टोल प्लाजा के अधिकारियों के समक्ष रखी गई।जिस पर विचार करते हुए टोल प्लाजा के अधिकारियों ने इन 4 गांवों के किसानों को आरसी उपलब्ध करवाने को कहा गया। जिस पर किसानों ने भी सहमति जताई है। वहीं टोल प्लाजा के अधिकारी ने बताया कि किसानों की मांग को उनकी कंपनी और एनएचआई के अधिकारियों को भेजी जाएगी और उसके बाद ही आगामी फैसला लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)