सिरसा में उपायुक्त के आश्वासन के बाद टंकी से नीचे उतरे किसान, एक महीने के अंदर ही मिलेगा बीमा क्लेम

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 09:48 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): पिछले 16 दिनों से गांव नारायण खेड़ा की पानी की टंकी पर चढ़े किसान आज निचे उतर गए। सिरसा के उपायुक्त पार्थ गुप्ता एसपी के साथ गांव नारायण खेड़ा पहुंचे और वहां पर किसानो को उनकी 2022 खरीफ की फसलों के बीमा क्लेम के एक महीने तक उनके खातों में आने का आश्वासन दिया। जिसके बाद पानी की टंकी पर चढ़े 4 किसान निचे उतर आये और वहां मौजूद किसानों और उनके प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन और सरकार का धन्यवाद भी किया।

गौरतलब है कि बीमा क्लेम की मांग को लेकर सिरसा के गांव चोपटा में किसानों का धरना चल रहा था, लेकिन तकरीबन 90 दिन तक कोई नतीजा नहीं निकला तो उसके बाद पिछली 2 अगस्त को 4 किसान गांव नारायण खेड़ा में पानी की टंकी पर चढ़ गए। इसके बाद लगातार किसानों और जिला प्रशासन के बीच वार्ता चलती रही जो कि किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। हालाँकि 14 अगस्त से लगभग 4 हजार किसानों के खातों में तकरीबन 20 करोड़ रूपये की बीमा राशि भी आई,लेकिन किसान सभी के खातों में बीमा राशि आने की बात पर अड़े रहे और कल दोपहर सिरसा के हिसार रोड स्थित भावदीन टोल प्लाजा पर ट्रैक्टरों के साथ पहुँच कर रोड जाम भी कर दिया। जिसके बाद प्रशासन और किसानो के बाद एक बार फिर से बातचीत हुई और दोनों पक्षों में सहमति बन गई और किसानो ने रोड खोल दिया और आज चारो किसान पानी की टंकी से निचे उतर गए।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि बीमा क्लेम 2022 की मांग को लेकर पिछले तकरीबन 16 दिन से 4 किसान पानी की टंकी पर चढ़े हुए थे और इस दौरान सरकार के प्रतिनिधियों की लगातार बीमा कम्पनी से बातचीत चल रही थी। जिसके बाद 14 अगस्त को ही तकरीबन 4 हजार किसानों के खातों में लगभग 20 करोड़ की राशि बीमा क्लेम के रूप में जारी भी हुई है। उन्होंने बताया कि अभी भी सरकार के नुमाइंदो की बातचीत बीमा कम्पनी से चल रही है और लगभग एक महीने तक सभी किसानों के खातो में जो 650 करोड़ की राशि बकाया है वो आ जाएगी। इस बात को लेकर जिला प्रशासन और किसानों के बीच सहमति बन गई है और चारों किसान पानी की टंकी से निचे उतर आए हैं।

किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि उपायुक्त पार्थ गुप्ता के आश्वासन के बाद भावदीन टोल के निकट किया गया रोड जाम हटा लिया गया है और नारायण में चल रहा धरना भी स्थगित कर दिया गया है। टंकी पर चढ़े चारों किसान नीचे उतर गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में बीमा क्लेम की राशि आने तक चोपटा में चल रहा सांकेतिक धरना जारी रहेगा। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि एक माह के भीतर किसानों का बकाया करीब 700 करोड़ का क्लेम भी जारी हो जाएगा। अगर इसमें देरी हुई या उनके साथ धोखा हुआ तो किसान पूरी तरह से तैयार हैं और अबकी बार से ज्यादा तीखा प्रदर्शन किया जाएगा।

          (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static