लिव-इन पार्टनर की साथी संग मिलकर की थी तालिबानी तरीके से हत्या, 7 महीने बाद ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 04:16 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव की एक महिला पूजा की उत्तराखंड में गर्दन काटकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गुड़गांव पुलिस ने सात महीने बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महिला की गर्दन काटकर उसके धड़ को एक नहर के पास फेंक दिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन पुलिस मृतका का सिर बरामद नहीं कर सकी थी। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से काबू किया है। आरोपियों की पहचान हुसैन और अली अहमद के रूप में हुई है। यह दोनों आरोपी मृतका के लिव-इन पार्टनर के भाई व पिता हैं। इस मामले में पुलिस आरोपी मुस्ताक (लिव-इन पार्टनर) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
अरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सद्दाम ने पूजा के हाथ व आरोपी अली अहमद ने उसके पैर पकड़ लिए और आरोपी मुस्ताक ने चाकू से पूजा का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद इन्होंने आरोपी सद्दाम की बाईक पर रखकर पूजा के शव को नहर के पूल के नीचे फेंक दिया। मामले में आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से आरोपी अली अहमद को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर मृतका पूजा का सिर बरामद किया जाना है। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि 19 दिसंबर को एक महिला ने सेक्टर-5 थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी बहन झरना उर्फ पूजा (32) मूल रूप से बंगाली कॉलोनी उधम सिंह नगर उत्तराखंड की रहने वाली है और वर्तमान में अशोक विहार फेज-3, गुड़गांव में रहती थी। वह 25 अक्टूबर से लापता है। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस मामले की जांच करते हुए पुलिस को पता लगा कि पूजा लिव-इन में उधम सिंह नगर उत्तराखंड के रहने वाले मुस्ताक अहमद के साथ रहती थी। पुलिस ने मुस्ताक अहमद को 30 जनवरी को उत्तराखंड से काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी मुस्ताक अहमद ने बताया कि उसने झरना उर्फ पूजा की अपने भाई व पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर महिला के शव को उत्तराखंड में एक नहर के पुल के नीचे से बरामद किया और उपरोक्त अभियोग में हत्या से संबंधित धाराएं ईजाद (जोड़ी) की गई व आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी मुस्ताक अहमद से पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया था कि आरोपी टैक्सी चलाने का काम करता है। वर्ष-2022 में झरना उर्फ पूजा की मां बीमार हुई थी। पूजा अपनी मां को इलाज के लिए दो-तीन बार मुस्ताक की टैक्सी में लेकर गई थी। इसी दौरान इन दोनों की आपस में दोस्ती हुई थी। इसके बाद ये दोनों गुड़गांव आ गए जहां पर मुस्ताक टैक्सी चलाने का काम करने लगा तथा झरना उर्फ पूजा स्पा में काम करने लगी। इस दौरान ये दोनों 2 वर्षों तक लिव-इन में रहे। अक्टूबर-2024 में दोनों का आपस में झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी मुस्ताक वापस उत्तराखंड चला गया और बाद में झरना उर्फ पूजा भी उत्तराखंड आ गई और मुस्ताक के घर चली गई, वहां पर भी इनका झगड़ा हुआ।
मुस्ताक के घर वालों ने झगड़े के चलते उसको (आरोपी) घर से निकाल दिया। 15 नवंबर 2024 को आरोपी मुस्ताक, पूजा को लेकर अपनी बहन के पास एक दिन रुका तथा 16 नवंबर 2024 को आरोपी ने अपने भाई व पिता के साथ मिलकर चाकू से गला काटकर झरना उर्फ पूजा की हत्या कर दी तथा उसके शव को बेड शीट में लपेटकर नहर के पुल के नीचे छुपा दिया। इसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर छुपा रहा। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया चाकू और शव बरामद कर लिया, लेकिन शव का सिर पुलिस को बरामद नहीं हुआ था।
वहीं, पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर ली जोकि आरोपी मुस्ताक के भाई सद्दाम के नाम पर थी। इसे भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी के भाई व पिता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त की गई बाइक की आरसी भी बरामद कर ली है। वहीं, पुलिस ने आरोपी सद्दाम को पांच दिन के रिमांड पर लिया है ताकि मृतका का सिर बरामद किया जा सके। वहीं, आरोपी के पिता को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।