Farmer Protest: किसानों का चंडीगढ़ कूच, 3 दिन डालेंगे डेरा...इन मांगों को पूरा कराने के लिए लगाएंगे जोर
punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 12:02 PM (IST)

चंडीगढ़ : किसान संगठन आज पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में कूच की तैयारी में है। किसानों की तरफ से यहां 26 से 28 नंवबर तक प्रदर्शन करने का प्लान बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि किसान आज से तीन दिन का प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान दिल्ली के सिंधु-टिकरी बॉर्डर पर हुए आंदोलन की तरह पूरा सामान लेकर पहुंचे हैं। मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में जमा होने के बाद किसान चंडीगढ़ की तरफ कूच करेंगे। किसानों का कहना है कि जहां पुलिस उन्हें रोकेगी, वे वहीं पर धरना लगा देंगे।
कल होगी किसान मोर्चा की मीटिंग
किसान नेता हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि अभी वह चंडीगढ़ बॉर्डर पर प्रदर्शन करेंगे। कल संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग होगी। उसमें चंडीगढ़ कूच को लेकर फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल धरना 3 दिन का है लेकिन हमारी तैयारी पूरी है। यह धरना यहां से केंद्र के खिलाफ दिल्ली तक भी जा सकता है।
किसान केंद्र सरकार पर वादे पूरे न करने के लगा रहे आरोप
किसान केंद्र सरकार पर वादे पूरे न करने के आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि आंदोलन के वक्त जो बातें केंद्र ने मानी थी, उन्हें पूरा नहीं किया है। खास तौर पर एमएसपी (MSP) और किसानों पर दर्ज केस वापस नहीं लिए गए। वहीं किसानों को चंडीगढ़ में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने पूरी तैनाती कर दी है। मोहाली और पंचकूला से आने वाले रास्तों पर चंडीगढ़ पुलिस तैनात है।
पंचकूला पुलिस ने जारी की चेतावनी
किसानों की तरफ से आंदोलन को लेकर पंचकूला पुलिस आयुक्त की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई है। इसमें उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि बिना अनुमति के प्रदर्शनकारी न तो पंचकूला के भीतर और न ही बाहर वाहनों की आवाजाही को बाधित कर सकते हैं और चंडीगढ़ की ओर मार्च करने के लिए अलग से अनुमति की आवश्यकता होगी।
चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
चंडीगढ़ में आज किसान आंदोलन के कारण कई रास्ते बंद रहेंगे। इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। मुख्य रूप से ट्रिब्यून चौक से एयरपोर्ट की तरफ जाने वाला रास्ता और पंचकूला से चंडीगढ़ की तरफ आने वाला मध्य मार्ग बाधित रहेगा। पुलिस ने आम पब्लिक को इन रास्तों पर न जाने की सलाह दी है। इसके लिए पुलिस की तरफ से एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)