किसान आंदोलन को आज 9 माह पूरे, सिंघु बॉर्डर पर होगा अधिवेशन
punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 09:16 AM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो) : तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों को 9 माह पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में संयुक्त किसान मोर्चा आज व कल सिंघु बॉर्डर पर अखिल भारतीय अधिवेशन का आयोजन कर रहा है। अधिवेशन के लिए पहले दिन रजिस्ट्रेशन किए गए। इसमें देशभर से करीब 1500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
अधिवेशन का उद्घाटन संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य बलबीर राजेवाल करेंगे। इससे पहले बुधवार को हुई मोर्चा की बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून में किए गए संशोधन का विरोध किया गया। किसानों ने कहा कि पी.पी.पी. की आड़ में सरकार किसानों को कंंगाल बनाना चाहती है। अधिवेशन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि संगठनों, मेहनतकश जनता के जनवादी आंदोलनों और जन अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे हैं।
इनमें किसानों, भूमिहीन मजदूरों, ग्रामीण मजदूरों, आदिवासी जनता, औद्योगिक मजदूरों, महिलाओं व छात्रों, छोटे व्यापारियों, पूर्व रक्षा कर्मयोग, अध्यापकों, चिकित्सकों, वकीलों आदि के लिए काम करने वाले संगठन शामिल हैं। आयोजन समिति के संयोजक आशीष मित्तल के अलावा अशोक धागे, बलदेव सिंह निहालगढ़, प्रेम सिंह गहलावत, जगजीत सिंह डल्लेवाल, बलबीर सिंह राजेवाल, हरमीत सिंह कादियान, प्रेम सिंह भंगू, के.वी. बिजू, हरपाल सिंह, डा. सतनाम सिंह अजनाला, धर्मेंद्र मलिक, सत्यवान, अविक साहा, करंजीत शेरों व जगमोहन सिंह को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)