प्रह्लाद सिंह पर हुए हमले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से भड़के किसान, SP ऑफिस के बाहर दिया धरना

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 06:16 PM (IST)

सिरसा(सतनाम):  हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर भारी संख्या में किसानों ने एसपी आफिस के बाहर धरने पर बैठे है। धरने में घायल अवस्था में प्रहलाद सिंह भी पहुंचे। किसानों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है,तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि पिछले महीने कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया था,जिससे वह काफी चोटिल हो गए थे। लेकिन अभी तक पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पुलिस ने उनके परिवार को सुरक्षा दी थी,उसे भी वापस ले लिया है।   

उन्होंने कहा कि हमले के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है। आरोपी सरेआम उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। प्रहलाद ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिस लेकर किसान आज धरने पर बैठे हुए है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static