रतिया की सीमा से सटे पंजाब के खेतों में टिड्डी दल के हमले से किसानों में बेचैनी(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 12:10 PM (IST)

रतिया (शैलेंद्र): रतिया के साथ लगती पंजाब सीमा के खेतों में टिड्डी दल ने हमला कर दिया है जिससे किसानों की कई एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। रतिया के साथ लगते मानसा के गांव जटाना में टिड्डी दल ने हमला कर कई एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद कर दी है।

इससे रतिया क्षेत्र के किसानों में बेचैनी है। किसानों को ङ्क्षचता है कि कहीं टिड्डी दल रतिया के खेतों में हमला न कर दे। हालांकि, अभी तक रतिया क्षेत्र में कहीं से भी ऐसी सूचना नहीं है लेकिन किसान सचेत हो गए हैं। किसान रामस्वरूप, बूटा सिंह, बलदेव व माड़ू राम आदि ने बताया कि पंजाब क्षेत्र में फसल पर टिड्डी दल का हमला ङ्क्षचता का विषय है। 

किसानों ने मांग की कि रतिया प्रशासन टिड्डी दल के हमले से बचाव के उपाय करे। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। अगर ऐसे में टिड्डी दल का हमला हुआ तो किसान बर्बाद हो जाएंगे। कृषि अधिकारी संदीप का कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई सम्भावना नहीं है।  अगर ऐसा होता है तो किसान तुरंत विभाग को सूचित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static