सरसों खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने किया रोड जाम

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 06:03 PM (IST)

महेन्द्रगढ़(प्रदीप बलरोडिया): महेन्द्रगढ़ में पिछले दो दिनों से सरसों की खरीद ना होने से किसानों में भारी रोष है। गुस्साए किसानों ने राव तुलाराम चौक पर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। मौके पर पंहुचकर एसडीएम ने सरसों की खरीद कराने का आश्वासन दिया उसके बाद जाम खोला।

महेंद्रगढ़ में उदासीनता के कारण सरसों की फसल को बेचने के लिए किसानों को धक्के खाने पड़ रहे हैं। दो दिनों से सरसों की फसल की खरीद ना होने के कारण किसानों में रोष व्याप्त हो गया।  गुस्साए किसानों ने सरसों से भरे ट्रैक्टर लेकर  राव तुलाराम चौक पर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।

किसानों ने कहा कि  अधिकारीयों की लापरवाही के कारण किसानों को दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है। वहीं जाम के कारण नेशनल हाईवे पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतार लग गई। बाद में एसडीएम ने सरसों की खरीद कराने का आश्वासन दिया उसके बाद जाम खोला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static