PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसान जल्द ही करवा लें ये 3 काम, वरना खाते में नहीं आएगा पैसा

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 07:59 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की अगली किस्त जल्द आएगी। इस योजा के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। अगली किस्त पाने किए किसानों को जरुरी काम पूरे करने होंगे। किसान इन कामों को समय पर कर लें नहीं तो किस्त के रुपए अटक सकते हैं। सरकार ने किसानों से अपली की है कि वे जल्द ही सभी काम पूरें कर लें। 

बता दें कि देशभर में आधी से ज्यादा आबादी खेती व किसानी पर निर्भर है। इसी को देखते हुए सरकार ने 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरु की थी। इस योजना का उद्देश्य छोटे व सीमांत किसानों को मदद प्रदान करता है। किसानों को जल्द से जल्द ये तीन काम करवा लेने चाहिए। 

1. ई-केवाईसी: अगर आप किसान सम्मान निधि का लाभ बिना किसी रुकावट के लेना चाहते हैं, तो आपको इस योजना में तुरंत ई-केवाईसी करा लेना चाहिए। सरकार की तरफ से पहले ही इसके बारे में जानकारी दे दी गई थी। अब भी ऐसे बहुत से किसान हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। ऐसे में उन्हें इस बार पैसे नहीं मिलेंगे।

2. गलत जानकारी करें ठीक: इस योजना के लिए आवेदन करते समय अगर कोई गलती हो गई हो या कोई गलत जानकारी दर्ज हो गई हो, तो ऐसे में आपका पैसा अटक सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए जल्द ही इन गलतियों को सही करवा लेना चाहिए।

3. डीबीटी ऑन करवाएं: किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वालों को अपने बैंक में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम ऑन करवाना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि सरकार की तरफ से इसी सिस्टम के जरिेए पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static