पिछले 52 दिनों से सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे किसान, काली पट्टियां व काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 05:15 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : पूरे देश में जहां होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं सिरसा में किसानों ने इसबार काली होली मनाई। लघु सचिवालय के बाहर पिछले 52 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है इसलिए आज उन्होंने काली पट्टियां, काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर किया है।

मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता लखविंदर सिंह ने बताया कि वे पिछले 52 दिनों से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के लोग होली का त्यौहार मना रहे हैं लेकिन सिरसा के किसान काली होली मना रहे हैं। लघु सचिवालय के बाहर किसान काली पट्टी और काला झंडा लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों के साथ उनके किसानों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार सकारात्मक रवैया अपनाते हुए किसानों की मांगों को पूरा करेगी। हालांकि किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा कि सरकार और सरकार के अधिकारियों द्वारा क्या आश्वासन दिया जाता है उसके बाद ही उनके आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

Recommended News

static