सिंचाई के पानी को लेकर विभाग के बाहर धरने पर बैठे किसान

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 02:51 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा जिला के कई गावों के किसान सिंचाई के लिए घग्गर नदी के फल्लड़ी पानी की मांग को लेकर एक बार फिर से विभाग के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने की अगुवाई कर रहे सिरसा से बीजेपी नेत्री सुनीता सेतिया के बेटे गोकुल सेतिया ने पानी के मामले में अपनी ही सरकार पर किसानो की अनदेखी करने का  आरोप लगाया।
PunjabKesari
इस मौके पर किसानो ने पानी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। गौरतलब है कि धिंगतानिया, नटार, खाजाखेड़ा, राम नागरिया, रंगड़ी सहित लगभग 9 से 10 गांव घग्घर नदी से सिंचाई के पानी की मांग कर रहे है।

युवा गोकुल सेतिया का कहना है कि इन गावों में ग्राउंड लेवल का पानी काफी नीचे है और कड़वा है जिसके कारण वहां फसल नहीं हो रही। गोकुल ने कहा कि जबतक किसानो की मांग पूरी नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा।
PunjabKesari
वही इस मामले में सिंचाई विभाग के SE राजेश कुमार का कहना है कि सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी ने सर्वे कर लिया है। फिजिबिल्टी की रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई  है और जैसे ही मंजूरी मिलेगी आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static